NEWS CHAKRA

NEWS CHAKRA
kotputli news

Monday 30 May 2011

अतिक्रमण ...अतिक्रमण ...अतिक्रमण ...

बानसूर कस्बे में फैल रहा अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रही सड़कों एवं आम रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बानसूर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण से रास्ते सिकुड़ गए है वही दंगल चौक बैंक के सामने वाली गली, नायकों वाली गली में अतिक्रमण से आवागमन ही ठप कर दिया है। पूरे दिन रास्तों में खड़े वाहन राहगीरों के सामने मुश्किल खड़ी कर रहे है। ऐसी स्थिति ग्राम पंचायत के सामने बनी हुई है। रोड पर खड़े हाथ ठेले एवं रास्तों में खड़े अवैध वाहन पूरा दिन जाम लगा देते है। प्रतिदिन रोड जाम की समस्या से पुलिस प्रशासन एवं पंचायत अनजान है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार ही अतिक्रमण से घिरा पड़ा है। पंचायत गेट के सामने खड़े हाथ ठेले वाले पूरे दिन वाहनों को निकलने में परेशानी पैदा करते है, लेकिन ग्राम पंचायत मूक दर्शक साबित हो रही है। ऐसी ही स्थिति पंस के सामने विद्युत वितरण निगम कार्यालय के सामने बनी हुई है। जहां अवैध वाहनों एवं हाथ ठेलों का जमावड़ा रहता है। तहसीलदार के सरकारी क्वार्टर वाले रास्ते को भी अतिक्रमियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। कस्बे के रैफ रल चिकित्सालय के बाहर भी अतिक्रमियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन कई बार अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करता है। कई बार यहां पर भी अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है।
गौरतलब है कि एक बार उपखंड प्रशासन ने अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों एवं आम रास्तों से अतिक्रमण का सफया कर दिया था। उसी जगह दोबारा अतिक्रमियों ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। कस्बे के समस्त नागरिकों ने उपखंड प्रशासन से आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि कस्बे के आम रास्तों पर अवैध वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बनी रहती थाना प्रभारी को निर्देश दें दिए गये है। आम रास्तों पर खड़े अवैध वाहनों को तुरंत हटाए। शीघ्र ही प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा एवं अतिक्रमियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां प्रकाशन हेतु आप अपने समाचार हमें newschakra@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

Friday 8 April 2011

नारेहड़ा में मिले 200 चांदी के मुगलकालीन सिक्के

कोटपूतली।  नारेहड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी की टंकी के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीनकालीन सिक्के प्राप्त हुए है। प्र’ाासन के अनुसार से सिक्के चांदी के हैं तथा उर्दु या अरबी भाषा लिखी होने के कारण मुगलकाल के हो सकते हैं। सिक्के मिटटी की एक छोटी मटकी में थे तथा उस पर एक उससे भी छोटा मिटटी का बर्तन रखा था। गांव वालों की सूचना पर पहुंचे एसडीएम दिने’ा जांगिड ने गzामीणों के सामने मटकी से सिक्कों को निकाला और गिनती की। आज के पांच रूपए के आकार के ये सिक्के गिनती में 200 थे।
    गांव मे सिक्के निकलने की खबर के साथ ही सोना निकलने की अफवाह भी फैली जिसके कारण पूरा गांव इन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। प्राचीन कालीन ये सिक्के आसपास के गांवों में भी कौतुहल का विषय बने रहे। प्र’ाासन ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को भेज दिया है। इस अवसर पर एसडीएम ने खुदाई करने वाले दोनों मजदूरों प्रदीप सिंह व कमल सिंह की ईमानदारी पर खुश होते हुए इन्हें आगामी स्वतंत्रता दिवस पर उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित करने की बात कही है।

Wednesday 23 March 2011

खुले पड़े नालों से पड़े ‘जान के लाले’

्षेत्र के बानसूर रोड़ पर वार्ड 26, 27 में खुले पड़े नाले को ढ़कने बाबत बसपा के तहसील प्रभारी दीपचंद आर्य ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ‘ज्ञापनों ’ के माध्यम अवगत करवाया है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस लापरवाही का नतीजा यह रहा कि अब तक इस नाले में गिरने से एक पुरूष की मृत्यु हो चुकी है तथा गत सप्ताह ही एक पांच वर्षीय बच्ची भी इसमें गिरकर जिंदगी गंवा चुकी है। इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री मुकेश गोयल व देहात अध्यक्ष बनवारी लाल यादव की अगुवाई में नगरपालिका कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी का घेराव भी किया। साथ में शिवसेना के उप जिला प्रमुख अमरसिंह कसाना, बजरंग लाल शर्मा ने भी रोष जताया। लेकिन अभी तक वहां किसी प्रकार की कार्रवाही नहीं की गई है।
दूसरी ओर क्षेत्र के आदर्श नगर में टेलीफोन एक्सचेंज वाली रोड़ पर बना नाला भी जगह जगह से खुला पड़ा है। इस रोड़ पर यातायात का भारी दवाब भी रहता है तथा स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों का आवागमन भी यहीं से अधिक होता है। इस समस्या को कई बार समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाकर प्रशासन तक पहुंचाने की कौशिश की हैं। लेकिन यहां भी ‘आरामपसंद’ कर्मचारियों ने कोई कार्रवाही करना उचित नहीं समझा। इस नाले में एक जीप भी पलट गई थी, हालांकि उसमें कोई आहत नहीं हुआ था। पशु तो इस नाले में आए दिन गिरते ही रहते हैं। ठीक ऐसी ही स्थिति क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में चानचकी रोड़ पर बने नाले की है।

Friday 11 March 2011

संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत 13 मार्च को कोटपूतली में

कोटपूतली। संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत 13 मार्च को कोटपूतली पधार रहे हैं। वे यहां सुदरपुरा रोड़ स्थित प्रजापति छात्रावास में आयोजित अश्टम प्रतिभा सम्मान समारोह’ को संबोधित करेगें तथा आरएएस बनवारीलाल बासनीवाल द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी का उदघाटन कर छात्रावास को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ आरपीएससी चेयरमैन एम एल कुमावत, पदमश्री अर्जुन प्रजापति, विधायक मदन प्रजापति, निर्मल कुमावत, रामस्वरूप कसाना एवं पूर्व विधायक हरीश कुमावत व पूर्व मंत्रि सुरेन्द्र गोयल भी होंगे। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कई बड़े भामाशाह भी शिरकत कर रहे हैं।